जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से द्विवर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले प्रशिक्षणार्थियों ने सरकार से प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति देने की मांग की है। रुद्रप्रयाग डायट में वर्ष 2020-21 बैच से युवाओं ने संस्थान से लेकर प्राथमिक स्कूलों में विभिन्न चरणों में दो वर्षों तक प्रशिक्षण लिया है। प्रदेश के सरकारी प्राथमिक स्कूलों में रिक्त चल रहे शिक्षकों के पदों को भरने के लिए सरकार ने तीन-चार चरण में काउंसलिंग की थी। इसके बाद भी शत प्रतिशत नियुक्ति नहीं हो पाई है। दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यालयों में शिक्षकों की अभी भी बनी हुई है। वर्तमान में पूरे प्रदेश में करीब 650 युवाओं को प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है। जो प्रशिक्षण के बाद नियुक्ति का इंतजार कर रहे है। सरकार फिर से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करती है, तो पर्याप्त शिक्षक मिल सकेंगे। डायट में प्रशिक्षण ले चुके रुपेश बिष्ट, आयुष भट्ट, निकिता, कनु प्रिया, मयंक व संदीप कुमार ने कहा कि डायट से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षार्थियों के लिए सरकार से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग की।