Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 21 Jul 2022 4:31 pm IST


हरेला पर्व पर रोपे पौधे


उत्तरकाशी : विधिक सेवा प्राधिकरण एंव उधान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में न्यायिक मजिस्ट्रेट पुरोला नदीम अहमद व प्राधिकरण अध्यक्ष ने हरेला पखवाड़े पर गुरुवार को जिनियस पब्लिक विद्यालय परिसर में फल व चारापाती प्रजाति के तीन दर्जन पौधे रोपे साथ ही विधालय प्रबंधन समिति व छात्रों से रोपे पौधों की सुरक्षा का संकल्प लेने की अपील की।विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष व न्यायिक मजिस्ट्रेट पुरोला नदीम अहमद के नेतृत्व में उप वन संरक्षक टौंस सुबोध काला तथा विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य अर्जुन सिंह रावत समेत छात्र एंव छात्राओं ने स्कूल परिसर में लगभग तीन दर्जन नींबू, अमरूद, शहतूत आदि फल, छायादार एवं चारा प्रजाति के पौधे रोपे। मौके पर पंकज राण, स्कूल प्रधानाचार्य अर्जुन सिंह, दिनेश रावत,विपिन सिंह आदि मौजूद थे।