Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 25 Jan 2022 6:23 pm IST

जन-समस्या

गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में होगी आकर्षक परेड


जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों की रूपरेखा सोमावर को तय की गई। इस वर्ष कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए कार्यक्रमों का आयोजन होगा। मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन में होगा। यहां आकर्षक परेड आयोजित होगी।

मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करते हुए निर्णय लिया गया कि 25 और 26 जनवरी को सभी सरकारी कार्यालयों को प्रकाशमान किया जाएगा। सायं छह बजे से रात्रि नौ बजे तक सभी प्रमुख चौराहों पर देशभक्ति गीतों का प्रसारण किया जाएगा। 26 जनवरी को प्रात: 9.30 बजे सभी सरकारी व अ‌र्द्धसरकारी कार्यालयों में झंडारोहण होगा। स्वास्थ, शिक्षा, उद्यान, उद्योग, आपदा प्रबंधन, स्वीप, नगरपालिका की ओर से नगर में झांकी निकाली जाएगी।

सभी झांकियां पुलिस लाइन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगी। 10.20 बजे मुख्य अतिथि पुलिस लाइन में झंडारोहण करेंगे। इसके बाद पुलिस, अ‌र्द्धसैनिक बल, एनसीसी, होमगार्ड व पीआरडी जवान मार्च पास्ट करेंगे। मार्च पास्ट के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन होगा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान कोरोना गाइड लाइन का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए है। बैठक में एडीएम फिचा राम चौहान सहित तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।