Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 18 Jul 2022 3:54 pm IST


डीएम ने दी छात्रों को परीक्षा की तैयारियों की टिप्स


पौड़ी : गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीजीआर कैंपस पौड़ी में डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने छात्र-छात्राओं को संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा की तैयारियों को लेकर जरूरी टिप्स दिये। डीएम पौड़ी ने छात्रों से कहा कि सही रणनीति से परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सकती है। कैंपस सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डीएम ने छात्र-छात्रों को यूपीएससी परीक्षा को सफलता पूर्वक निकालने के टिप्स बताये। डीएम ने कहा कि सही रणनीति व निर्धारित लक्ष्य के बूते इस परीक्षा को पास किया जा सकता है। इस दौरान डीएम डा. जोगदंडे ने एक शिक्षक की तरह छात्र छात्राओं के विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। उन्होंने कहा कि जीवन में अनुशासित होकर हर लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है। इस मौके पर डीएम ने छात्र छात्राओं को अपने आस पास साफ-सफाई बरतने, प्लास्टिक कूड़े का निस्तारण करने, पौधे और वन्य जीवों का संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्मार्ट पठन-पाठन की बारीकियों को बताया।