Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 20 Sep 2022 3:16 pm IST


सड़क किनारे झाडियों की सफाई की उठाई मांग


चंपावत :  जिले में प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्मित खरही - भिंगराड़ा सड़क दोनो ओर से झाडियों से ढक चुकी है। सड़क के किनारे पर उगी झाडियां अब यहां से होकर गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए अंधा मोड़ की तरह साबित हो रही हैं। विभाग के द्वारा कटाई न किए जाने के कारण आए दिन छोटे- बडे हादसे होते जा रहे हैं। जिससे वाहन चालकों के अलावा राहगीरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। इस संबंध में वाहन चालकों और ग्रामीणों ने सामाजिक कार्यकर्ता दीपक दीपक शर्मा के नेतृत्व में पीएमवाईजीएस के अधिशासी अभियंता को सूचित किया और साथ ही सडक के किनारे झाडी कटान के ध्बारे में अवगत किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि यहां से गुजरने वाले दोपहिया ,चौपहिया वाहन, हेवी वाहन , मवेशी व अन्य चीजें नजर नहीं आती। दीपक शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री सडक योजना के तहत बनी सडक खरही- भिंगराडा में कई घुमावदार मोड़ हैं। सडक के किनारे घनी झाडियां उग चुकी हैं।