Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 25 Mar 2023 5:13 pm IST


लोहाघाट में अल्ट्रासाउंड व्यवस्था सुचारु करने की मांग


लोहाघाट : लोहाघाट अस्पताल में नई अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध कराने और विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की मांग को लेकर भाजपा लोहाघाट नगर मंडल अध्यक्ष ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। कहा कि सेवाएं जल्द दुरुस्त की जाएं।मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी ने डीएम को पत्र देकर बताया कि बीते 15 दिनों से अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन खराब पड़ी हुई है। वर्तमान में चार पुरानी अल्ट्रासाउंड मशीनें हैं। जो काम नहीं कर रही हैं। जिससे गर्भवती महिलाओं सहित अन्य रोगियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोहाघाट अस्पताल चम्पावत जिले में सबसे ज्यादा ओपीडी वाला अस्पताल है। जहां प्रतिदिन करीब तीन सौ से अधिक रोगी उपचार के लिए आते हैं। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा न होने और विशेषज्ञ डॉक्टर न होने से रोगियों को बाहरी अस्पतालों को जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। जोशी ने रोगियों की दिक्कतों को देखते हुए प्राथमिकता के साथ अस्पताल में नई अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध कराने के साथ विशेषज्ञ डाक्टरों की तैनाती की मांग की है।