Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 5 Jul 2022 6:36 pm IST


मलबे के कारण जाखन नदी में बनी कृत्रिम झील, राजधानी दून पर मंडरा रहा बड़ा खतरा


देहरादून जिले के डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में सूर्यधार झील से थोड़ा से आगे एक कृत्रिम झील बन गई है, जिससे आसपास के ग्रामीण दहशत में हैं. वहीं जैसे ही ये सूचना अधिकारियों को मिली, उनमें भी हड़कंप मचा हुआ है. अधिकारियों के मौके पर पहुंचकर कृत्रिम झील का जायजा लिया. बताया जा रहा है कि पहाड़ी से आए मलबे के कारण सूर्यधार झील से करीब दो किलोमीटर आगे एक कृत्रिम झील बन गई थी, जिसके वहां पर काफी पानी एकत्र हो गया है. इस झील के बनने से कई गांव के लोग डरे हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इठरना में सड़क निर्माण के लिए पहाड़ी कटिंग का कार्य चल रहा है. आरोप है कि उसी का मलबा नदी में डाला गया और जिसकी वजह से यहां पर झील बन गई. ग्रामीणों को डर है कि बरसात में पानी की वेग बढ़ने के कारण झील टूट सकती है और इससे इलाके में बड़ी तबाही आ सकती है.