Read in App


• Wed, 28 Apr 2021 9:02 am IST


न्यूनतम स्तर पर पहुंचा गौला का जलस्तर


नैनीताल-मई के महीने में 50-60 क्यूसेक के बीच रहने वाला गौला का जलस्तर इस बार अप्रैल में ही 50 क्यूसेक तक पहुंच गया है। गौला में 12 सितंबर 1993 को अब तक का सर्वाधिक जलस्तर 123900 क्यूसेक रिकार्ड किया गया। बारिश नहीं होने से गौला सूखती जा रही है। गौला में पानी नहीं होने से क्षेत्र की सिंचाई व्यवस्था चौपट हो गई है। पेयजल का भी संकट गहराने लगा है। गौला के लगातर गिरते जलस्तर से इस बार मई, जून में पेयजल का गंभीर संकट होने के आसार हैं।