Read in App


• Fri, 2 Jul 2021 7:42 am IST


देहरादून : एसटीएफ ने 10 साल बाद गिरफ्तार किया हत्या का आरोपी


देहरादून: स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने हत्या के आरोपित को 10 साल बाद बुधवार रात मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है। उस पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित था। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि वर्ष 2011 में ऊधमसिंह नगर जिले के आइटीआइ थाना क्षेत्र में अब्दुल खालिद की चार सगे भाइयों ने हत्या कर दी थी।
इस मामले में मृतक के भाई अब्दुल कलाम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के बाद पुलिस ने आफताब व अंजार को गिरफ्तार कर लिया था, जिन्हें उम्रकैद हुई है। अजीम और अंसार फरार हो गए थे। अजीम को एसटीएफ ने 2019 में हल्द्वानी से गिरफ्तार किया था, लेकिन अंसार निवासी मोहल्ला पिरूचा पीपलसाना, भोजपुर जिला मुरादाबाद को पुलिस तलाश रही थी। बुधवार को एसटीएफ को सूचना मिली थी कि अंसार मुरादाबाद के पाकवाड़ा में है। इस दौरान एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि अंसार हत्या के बाद से फरार होकर दिल्ली, मुरादाबाद आदि क्षेत्रों में छुपकर रह रहा था। आरोपित से पूछताछ की जा रही है।