DevBhoomi Insider Desk • Sun, 25 Jul 2021 9:50 am IST
उत्तराखंड समेत देश के पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क से जुड़ेंगे सौ की आबादी वाले गांव
उत्तराखंड समेत देश के पहाड़ी क्षेत्रों में अब सौ की आबादी वाले गांवों को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा। प्रदेश के दो-दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में गरीबों को घर मुहैया कराने के लिए दी जाने अनुदान राशि बढ़ाने पर भी केंद्र सरकार विचार करेगी।