DevBhoomi Insider Desk • Mon, 21 Feb 2022 9:00 pm IST
द्रोणनगरी में है गौतम ऋषि की तपस्थली, यहां बही थी उल्टी गंगा
द्रोणनगरी देहरादून प्राचीन काल में एक बड़ी तपस्थली रही है. यहां का एक स्थान प्राचीन काल से विश्व प्रसिद्ध है. यह स्थान है गौतम ऋषि का साधना स्थल चंद्रबनी. मान्यता है कि यहां पर गौतम ऋषि के आह्वान पर गंगा विपरीत दिशा में बही थी. आज भी उत्तराखंड के पहाड़ों से उतर मैदानी इलाके में जाने वाली गंगा का स्वरूप वैसा ही गौतम कुंड में नजर आता है. गौतम कुंड वही स्थान है, जहां ऋषि गौतम व अहिल्या की पुत्री अंजनी व बाद में अंजनी के पुत्र भगवान हनुमान का जन्म हुआ था. घनघोर बियाबान जंगल के बीच इस स्थान पर सन 1951 में संत खटपटी बाबा सीताराम जी आए और उन्होंने ही यहां पर बाबा बालकनाथ के मंदिर की स्थापना की. बीते 70 सालों में अब यह स्थान सूबे के मानचित्र में एक धार्मिक पर्यटक स्थल बन गया है. यहां हजारों की संख्या में लोग दर्शन करने व प्रसाद चढ़ाने आते हैं.