Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 18 Jul 2022 5:59 pm IST

खेल

श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ हासिल की 333 रन की बढ़त


पाकिस्तान की टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर है, जहां दोनों देशों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसी सीरीज का पहला मुकाबला गाले में खेला जा रहा है, जिसमें मेजबान टीम श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच पर पकड़ बना ली है। श्रीलंका के पास अब 333 रनों की बढ़त हो गई है। तीन दिन के खेल के समापन के बाद भी श्रीलंका के पास अभी एक विकेट बाकी है। श्रीलंका की टीम चौथे दिन कुछ और रन जोड़ लेती है तो भी पाकिस्तान के पास इस स्कोर का पीछा करने के लिए काफी समय होगा, क्योंकि मुकाबले के अभी तीन ही दिन समाप्त हुए हैं। ऐसे में कम से कम 160-70 ओवर टीम को खेलने के लिए मिल सकते हैं। इस मुकाबले की बात करें तो श्रीलंका की टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। हालांकि, टीम 222 रन पर ढेर हो गई थी। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में कप्तान बाबर आजम के शतक के दम पर 218 रन बनाए। एक समय लग रहा था कि पाकिस्तान की टीम 150 रन से पहले ऑलआउट हो जाएगी, लेकिन आखिरी विकेट के लिए कप्तान बाबर आजम और नसीम शाह ने 70 रन जोड़े थे।  हालांकि, श्रीलंका की टीम को पहली पारी के आधार पर महज 4 रन की बढ़त मिली।