Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 20 Dec 2021 5:48 pm IST


जनवरी के पहले सप्ताह में घोषित होंगे UTET के परिणाम, तैयारियों में जुटा बोर्ड


उत्तराखंड अध्यापक पात्रता (UTET) की परीक्षा 26 नवंबर को संपन्न हुई थी. इसका परिणाम जनवरी 2022 के पहले सप्ताह में घोषित होगा. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद इसकी तैयारियों में जुटा है. बता दें उत्तराखंड में 26 नवंबर को उत्तराखंड अध्यापक पात्रता (UTET) की परीक्षा प्रदेश के 29 शहरों के 178 केंद्रों पर आयोजित हुई थी. इस परीक्षा को दो पालियों में सपंन्न कराया गया था. पहली पाली में 44,973 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे. दूसरी पाली में 39,878 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद कार्यालय बोर्ड की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि पिछले महीने हुई UTET की परीक्षा का परिणाम जनवरी के पहले सप्ताह में घोषित किया जाएगा.