Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 6 Aug 2021 9:41 am IST


जिले में रोस्टरवार तहसील दिवस के दिए निर्देश


जिलाधिकारी मनुज गोयल ने तहसीलों में योजित वादों के विवरण सहित आपदा व लंबित पेंशन प्रकरणों, राजस्व व तहसील स्तरीय प्रमाणपत्रों को समय पर निर्गत करने के निर्देश दिए। उन्होंने 17 अगस्त से रोस्टरवार तहसील दिवस के आयोजन को लेकर एसडीएम को जरूरी निर्देश दिए। जिला सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी कहा कि तहसील स्तर पर लंबित प्रकरणों के लिए संबंधित पटल प्रभारी जिम्मेदार होंगे। उन्होंने पूर्व में आयोजित बैठकों में दिए निर्देशों का अनुपालन न होने पर नाराजगी जताई। कहा कि संबंधित अधिकारी/कर्मचारी पूरी तैयारी के साथ आगामी बैठक में मौजूद रहें। बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी बीएस रावत, एडीएम दीपेंद्र नेगी, उप जिला मजिस्ट्रेट जय किशन, डिप्टी कलेक्टर बृजेश तिवारी, एसडीएम जीतेंद्र वर्मा, परमानंद राम, तहसीलदार डीएस राणा, मोहम्मद शादाब, केपी सिंह, ईओ सीमा रावत आदि मौजूद थे।