Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 31 Jan 2023 11:00 pm IST

नेशनल

बोले धीरेन्द्र शास्त्री : पाकिस्तान में जाकर कहेंगे रामकथा, 'रामचरितमानस का विरोध करने वालों को मज़ा चखाना पड़ेगा'...


मध्यप्रदेश में छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दरबार लगाया। जहां उन्होंने विवाह से लेकर पड़ोसी देश में रामकथा वाचन को लेकर खुलकर बातचीत की। 

26 साल के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, हमने बहुत पहले ही पाकिस्तान में रामकथा की घोषणा की है। अगर वहां लोग हमें बुलाते हैं तो हम तो वहां बहुत जोरदार तरीके से रामकथा करेंगे। इसके बाद बहुत से पाकिस्तानी भारत में आ जाएंगे, चिंता मत करो।

वहीं शास्त्री ने रामचरितमानस को लेकर चल रहे विवाद पर कहा कि, ये घोर निंदनीय कृत्य है। इस पर हमारा यही कहना है, इसके पीछे लंबी साजिश है, जो तथा कथित लोगों ने की है। आपके वैचारिक भेद हैं तो ठीक हैं। अपनी बात बोल सकते हैं, पर किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचा सकते। आपको यह अधिकार नहीं है। 

उन्होंने आगे कहा कि, रामचरितमानस के साथ जो किया गया, वह निंदनीय है और इसे देखने वाले भी निंदनीय हैं। इसलिए हमने प्रत्येक सनातनी से प्रार्थना की है कि इनको तो मजा चखाना पड़ेगा।