Read in App

Rajesh Sharma
• Mon, 3 Jan 2022 10:01 am IST


कॉलोनी के नियमितीकरण की मांग को लेकर अनशन शुरू


हरिद्वार। दक्षेश्वर विहार कॉलोनी गंगा पार कनखल के नियमितीकरण को लेकर कॉलोनी वासियों ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। कॉलोनी वासियों का कहना है कि सरकार की ओर से कॉलोनी के नियमितीकरण की अधिसूचना जारी होने के बाद भी सिंचाई विभाग लोगों को घर खाली करने के लिए नोटिस जारी कर रहा है। जिसके विरोध में उन्होंने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। क्रमिक अनशन पर लोगों को संबोधित करते हुए कॉलोनी के अध्यक्ष रवि शर्मा दक्षेश्वर ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से जुलाई 2018 को कॉलोनी के नियमितीकरण को लेकर अधिसूचना जारी की गई थी। बावजूद इसके आज तक कॉलोनी का नियमितीकरण नहीं किया गया है। अब सिंचाई विभाग लोगों को घर खाली कराने के लिए नोटिस जारी कर रहा है। जिसके विरोध में बीते दो दिनों तक दक्षेश्वर कॉलोनी में धरना शुरू कर दिया था। जिसे आगे बढ़ाते हुए 10 लोगों ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। जब तक कॉलोनी को व्यवस्थित कर उसका नियमितीकरण नहीं किया जाता, उनका क्रमिक अनशन शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगा। इस अवसर पर विष्णु दत्त, मुकेश कुमार, हरिराम, सूरज कुमार, जगत सिंह, वेद प्रकाश, राजेंद्र, पंकज अग्रवाल, विमला, रुकमणी, सरस्वती, पूनम,ओम दत्त शर्मा आदि मौजूद रहे।