Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 4 Jan 2023 5:47 pm IST


झूला पुल को खुलवाने की मांग को लेकर देवप्रयाग मार्ग पर चक्का जाम


देवप्रयाग में अलकनंदा झूला पुल को खुलवाने की मांग को लेकर सैकड़ों लोगों ने करीब दो घंटे तक पौड़ी देवप्रयाग मार्ग पर चक्का जाम किया. आक्रोशित लोगों ने दीनदयाल पार्क से रामकुंड चौराहे तक प्रशासन और लोनिवि के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही तीन किलोमीटर तक ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस भी निकाला. वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोगों ने चक्का जाम खोला. देवप्रयाग में झूला पुल खोलने की मांग को लेकर चक्का जाम, ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस भी निकाला दरअसल, बीते नवंबर महीने में लोक निर्माण विभाग ने देवप्रयाग में अलकनंदा के ऊपर बने झूला पुल को बंद कर दिया था. लोनिवि ने पुल के जर्जर होने का हवाला दिया था, लेकिन पुल को बंद करने के बाद स्थानीय लोग विरोध में आ गए थे. देवप्रयाग नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णकांत कोटियाल ने बताया कि झूला पुल बंद किए जाने से स्थानीय लोगों की समस्याएं बढ़ गई है. क्षेत्र वासियों को रोजमर्रा की सामान खरीदने और बच्चों को स्कूल जाने के लिए राजमार्ग एवं श्मशान घाट होकर जाना पड़ रहा है. जिससे उन्हें अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है.