Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 23 May 2022 12:55 pm IST


विकासनगर में अवैध खनन में लगे 30 डंपर सीज, खेतों में छिपा कर रखे थे ओवरलोड वाहन


जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार ने सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध खनन, भंडारण और अवैध परिवहन की सूचनाओं पर नियमित छापेमारी करते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में एसडीएम विकासनगर ने कुल्हाल क्षेत्र में खेतों में छिपा कर रखी खनन सामग्री से भरे 30 ओवरलोड डंपरों को पकड़ा और सभी को सीज कर दिया गया है. पकड़े गए वाहनों के स्वामियों से संपर्क किया जा रहा है. जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में अवैध खनन और खनन के अवैध परिवहन पर नियमित छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में तहसील विकासनगर अन्तर्गत एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार के नेतृत्व में तहसील प्रशासन और खनन विभाग की टीम द्वारा चौकी कुल्हाल क्षेत्र अंतर्गत कुंजा गांव और रामगढ़ में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई की गई. खेतों में छुपा कर रखी खनन सामग्री से भरे 30 ओवरलोड डंपरों को पकड़ा गया और सभी को सीज कर दिया गया है. पकड़े गए वाहन के स्वामियों से संपर्क किया जा रहा है. खनन सामग्री निर्धारित रूट से विपरीत परिवहन करते पाए जाने पर वाहन को सामग्री सहित सीज करते हुए निर्धारित सामग्री का दोगुने अर्थदण्ड की कार्रवाई की गयी है.