देहरादून। देवभूमि इनसाइडर न्यूज़ एप्प के #SelfieWithPet अभियान से देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा जुड़ गए हैं। उन्होंने देवभूमि इनसाइडर एप्प की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि देहरादून वासी इस अभियान में जुड़कर विश्वकीर्तिमान स्थापित करने में सहयोग दें। साथ ही इस अभियान की सफलता के लिए पूरी टीम को शुभकामनाएं दी।