Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 14 Sep 2021 5:51 pm IST

वीडियो

कांग्रेस को जनता के बीच देनी होगी बेहतर प्रस्तुति तभी बनेगी सरकार ..किशोर उपाध्याय



हरिद्वार। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय का दावा है कि अगर 2016 में कांग्रेस में विघटन ने हुआ होता तो जितने बहुमत से आज राज्य में भाजपा की सरकार है उससे बड़े बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनती । वह कहते हैं कि कांग्रेस के लिए भाजपा या कोई दल चुनौती नहीं है बल्कि कांग्रेस ही कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती है । अगर हम अपने आपको अभी भी जनता के बीच बेहतर तरीके से प्रस्तुत कर पाए तो निश्चित तौर पर आने वाले चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बननी तय है। साथ ही वे यह भी शिकायत करते हैं कि 2016 के विघटन के बाद भी कांग्रेस ने इस विषय पर मंथन नहीं हो पाया कि आखिर इतने लोग हमारा साथ क्यों छोड़ गए । वह अब इस पर विचार विमर्श कर रहे हैं ताकि कांग्रेस को दोबारा ऐसे दिन में देखने पड़े। उन्होंने राज्य में कांग्रेस के पक्ष में माहौल होने की बात कही और दावा किया कि अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी जानिए देवभूमि इंसाइडर से बात करते हुए किशोर उपाध्याय ने क्या कहा....