कोरोना संकटकाल में दूनवासियों के मददगार बने शनि सेना सेवा समिति
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बहुत तेज़ी से प्रदेश में फैली है। इस दौरान कई लोग हैं जो आगे आ कर लोगों की मदद कर रहे हैं। ऐसी ही एक संस्था है " शनि सेना सेवा समिति " . देवभूमि इनसाइडर ने उनसे बात कर उनके द्वारा की जा रही सेवा की जानकारी ली।