देवभूमि इनसाइडर से कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने की ख़ास बातचीत
आज केंद्रीय विद्यालय अपर कैंप देहरादून में युवा संसद की विशेष बैठक संपन्न हुई। युवा संसद की विशेष बैठक की थीम आज़ादी का अमृत महोत्सव थी जिसमें एक भारत श्रेष्ठ भारत, महिला सशक्तिकरण, दिव्यांगजनों की समस्याएं, डिजिटल शिक्षा जैसे विषयों को संसदीय कार्रवाई में सम्मिलित किया गया। इसमें प्रश्नोत्तर काल, विधेयकों पर चर्चा, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर गंभीर वाद विवाद , सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के बीच सार्थक बहस हुई जिसमें लोकतान्त्रिक मूल्यों को आधार बनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शिरकत की। इस मौके पर देवभूमि इनसाइडर ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से ख़ास बातचीत की। देखिये बातचीत के कुछ अंश........