चुनाव में हार पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल से बातचीत
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम 10 मार्च को आए थे. उत्तराखंड में बीजेपी ने 70 में से 47 सीटें जीतकर सरकार बनाई है. वहीं कांग्रेस 18 सीटों पर ही अपनी जीत दर्ज करा पाई है. इस बार दो सीटों बसपा के खाते में भी गई हैं. वहीं दो सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी ली है। देखिये क्या बोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल 2022 के परिणामों को लेकर।