पीएम मोदी ने महाराष्ट्र दौरे में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव के उद्घाटन के दौरान राम मंदिर उद्गाटन तक देश के हर मंदिर, तीर्थस्थल पर स्वच्छता अभियान चलाने को कहा था. उत्तराखंड में पीएम के आह्वान के बाद स्वच्छता अभियान ने जोर पकड़ लिया है. नैनीताल, हरिद्वार और ऋषिकेश से होते हुए स्वच्छता अभियान मसूरी तक पहुंच गया है.
14 जनवरी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नैनीताल जिले के दौरे पर थे. सीएम धामी इस दौरान विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम पहुंचे. उन्होंने बाबा नीम करोली के कैंची धाम से स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया. सीएम ने कहा कि बाबा के धाम से शुरू हुआ ये स्वच्छता अभियान प्रदेश भर के मंदिरों और धर्म स्थलों में चलाया जाएगा. ये स्वच्छता अभियान राष्ट्रीय स्तर पर नजीर स्थापित करेगा.