भारत, अमेरिका, इस्राइल और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के मौके पर नई आई2यू2 वेबसाइट और निजी उद्यम भागीदारी शुरू की है। भारत, अमेरिका, इजराइल और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के आई2यू2 समूह ने कारोबारी समुदायों में अपनी पहल के बारे में जागरूकता बढ़ाने और अपने लक्ष्यों को आगे बढ़ाने वाली परियोजनाओं का समर्थन करने के लिए इस निजी उद्यम भागीदारी का एलान किया है। चार देशों के समूह ने सदस्य देशों के बीच सहयोग और दुनिया भर में साझेदारी बढ़ाने के लिए अपनी वेबसाइट भी लॉन्च की।भारत के विदेश मंत्रालय के सचिव (आर्थिक संबंध) दम्मू रवि, इजरायल के विदेश मंत्रालय के महानिदेशक रोनेन लेवी, संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्रालय के विदेश मंत्री अहमद अली अल सईघ और अमेरिकी विदेश विभाग के अवर सचिव जोस डब्ल्यू फर्नांडीज ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र से इतर न्यूयॉर्क में आई2यू2 शेरपाओं की बैठक के दौरान इसकी घोषणा की। एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, आई2यू2 प्राइवेट एंटरप्राइज पार्टनरशिप पर अमेरिकी विदेश विभाग और यूएस-यूएई बिजनेस काउंसिल, यूएई-इजरायल बिजनेस काउंसिल और यूएई-इंडिया बिजनेस काउंसिल के बीच हस्ताक्षर किए गए।