Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 25 Nov 2022 10:58 am IST


हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 80 अंक टूटा, निफ्टी भी सुस्त


हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में गिरावट दिख रही है। शुक्रवार के दिन बाजार में लाल निशान पर सपाट शुरुआत हुई। फिलहाल सेंसेक्स 73.69 अंकों की गिरावट के साथ 62,221.38 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 18,463.35 अंकों के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। इससे पहले सिंगापुर एक्सचेंज का निफ्टी वायदा 40.5 अंक या 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,627.50 पर कारोबार करता दिखा इससे दलाल स्ट्रीट में शुक्रवार को लाल निशान पर कारोबार के संकेत पहले ही मिल गए थे। सेंसेक्स शुक्रवार के दिन 55 अंकों की तेजी के साथ 62327 के स्तर पर, निफ्टी 44 अंकों की मजबूती के साथ 18528 के लेवल पर जबकि बैंक निफ्टी 117 अंकों की उछाल के साथ 43192 अंकों के लेवल पर ओपन हुआ। इससे पहले, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 1,232 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। हालांकि, घरेलू निवेशकों (डीआईआईएस) ने 236 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।