Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 29 Jun 2023 10:54 am IST

बिज़नेस

अप्रैल से जून तक की पहली तिमाही तक सात बड़े शहरों में बिके 1.15 लाख मकान, पढ़िए पूरी खबर


महंगाई व उच्च ब्याज दरों के बावजूद देश के सात प्रमुख शहरों में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में मकानों की बिक्री 36 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 1,15,100 लाख इकाई पहुंच गई। एक साल पहले की समान अवधि में इन शहरों में 84,940 मकान बिके थे।


10% तक बढ़े आवासीय संपत्तियों के दाम अप्रैल-जून तिमाही के दौरान
एनारॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल-जून में सात प्रमुख शहरों में मकानों के दाम 6-10 फीसदी तक बढ़ गए। इसके बावजूद मकानों की मांग बनी हुई है। एनारॉक चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि इस साल की शुरुआत में होम लोन की दरों में वृद्धि का मांग पर असर नहीं पड़ा।

दिल्ली-एनसीआर में सबसे कम रही बिक्री
आंकड़ों के मुताबिक, सात शहरों में सिर्फ दिल्ली-एनसीआर ही ऐसा है, जहां अप्रैल-जून में बिक्री में तेजी 10 फीसदी से कम रही। दिल्ली-एनसीआर में मकानों की बिक्री महज 7 फीसदी बढ़कर 16,450 इकाई पहुंच गई। पुणे में मकानों की बिक्री 65 फीसदी, कोलकाता में 20 फीसदी, मुंबई महानगर क्षेत्र में 48 फीसदी, बंगलूरू में 31 फीसदी, चेन्नई में 44 फीसदी और हैदराबाद में 21 फीसदी बढ़ी है।