Read in App


• Mon, 12 Jul 2021 7:26 pm IST


एयरलाइन सेक्टर में बड़ा दांव खेलेंगे राकेश झुनझुनवाला, ये है प्लान!


बिग बुल (Big Bull) के नाम से मशहूर देश के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला यरलाइन सेक्टर में बड़ा दांव खेलने की तैयारी में हैं। सूत्रों के मुताबिक वह कम किराए वाली एक नई एयरलाइन में निवेश करने की योजना बना रहे हैं। इसके लिए उन्होंने शुरुआती बातचीत की है।

वह इस वेंचर में 35 मिलियन डॉलर यानी करीब 260.7 करोड़ रुपये निवेश कर सकते हैं। एविएशन इंडस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक जेट एयरवेज के पूर्व सीईओ विनय दुबे की अगुवाई में एक टीम ने इस बारे में झुनझुनवाला और एक विदेशी निवेशक के साथ शुरुआती बातचीत की है। इस एयरलाइन का नाम 'आकाश' हो सकता है। यह एविएशन मिनिस्ट्री के पास अनापत्ति प्रमाणपत्र (no objection certificate) के लिए आवेदन कर चुकी है। अगर यह प्रस्ताव आगे बढ़ता है तो इससे झुनझुनवाला को नई कंपनी में करीब 40 फीसदी इक्विटी होल्डिंग मिलेगी।


अगले साल आ सकती है नई एयरलाइन नई एयरलाइन कंपनी बनाने में जुटी प्रोफेशनल्स की इस टीम में जेट के पूर्व वाइस प्रेजिडेंट और गो एयर के पूर्व सीओओ प्रवीण अय्यर और गोएयर में रेवेन्यू मैनेजमेंट के हेड रहे अरविंद श्रीनिवासन शामिल हैं। इंडस्ट्री के एक सूत्र ने कहा कि एविएशन मिनिस्ट्री की एनओसी पहला कदम है। फंड्स जुटाने के लिए टीम को एक मजबूत बिजनस प्लान बनाना होगा। सबकुछ इस बात पर निर्भर करता है कि वे कितना पैसा जुटा पाते हैं। अगले साल के मध्य में एयरलाइन शुरू करने की योजना है।