शेयर बाजार की नियामक संस्था सेबी (Securities Exchange Board of India) ने पीवीआर लिमिटेड के शेयरों से छेड़छाड़ के मामले में तीन लोगों पर छह लाख रुपये जुर्माना लगाया है। सेबी के अनुसार इन तीनों लोगों ने इनसाइडर ट्रेडिंग से जुड़े नियमों का उल्लंघन किया था। इस कारण उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। इन तीन लोगों में गौतम दत्ता, एनसी गुप्ता और प्रमोद अरोड़ा शामिल हैं। ये तीनों पीवीर कंपनी में कर्मचारी थी। इन तीनों ने पीवीआर के शेयर में पीआईटी यानी इनसाइडर ट्रेडिंग निषेध के नियमों का उल्लंघन किया है। इन आरोपों के बाद सेबी ने उन पर छह लाख रुपये जुर्माना लगाने की कार्रवाई की है। पीवीआर के इन तीन कर्मचारियों पर अप्रैल 2014 से मार्च 2017 के बीच नियमों के साथ छेड़छाड़ के आरोप थे।