Read in App


• Tue, 24 Oct 2023 1:27 pm IST

बिज़नेस

सहकारिता मंत्री ने एनसीईएल का लोगो और वेबसाइट लॉन्च किया, सदस्यों के बीच प्रमाण पत्र बांटे गए



केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नेशनल कोऑपरेटिव फॉर एक्सपोर्ट लिमिटेड (एनसीईएल) के लोगो, वेबसाइट और ब्रोशर लॉन्च किया है। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने एनसीईएल के सदस्यों को सदस्यता प्रमाण पत्र भी वितरित किए हैं। इस मौके  पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। एनसीईएल द्वारा आयोजित सहकारी निर्यात पर राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित करते हुए केंद्रीय सहकारिता मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड (एनसीईएल) का गठन सहकारी समितियों को निर्यात अवसरों की सुविधा प्रदान करने के लिए किया गया है।

उन्होंने कहा, "हमारे देश में बहुत सारे किसान अब जैविक खेती की ओर रुख कर रहे हैं। पीएम मोदी ने जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए कई पहल की हैं, और मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि 12 लाख से अधिक किसान पहले ही पंजीकृत हो चुके हैं।"


उन्होंने कहा, "हमारे शास्त्रों में लिखा है कि महा नवमी का दिन शुभ होता है। आज इस शुभ अवसर पर नेशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट्स लिमिटेड की औपचारिक शुरुआत हो रही है।" अमित शाह ने कहा कि एनसीईएल यह सुनिश्चित करेगा कि निर्यात लाभ सदस्य किसानों तक पहुंचे; निर्यात लाभ का लगभग 50 प्रतिशत एमएसपी के ऊपर उनके साथ साझा किया जाएगा।