Read in App


• Mon, 2 Oct 2023 2:20 pm IST

बिज़नेस

सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में कटौती का एलान, महानगर गैस लिमिटेड ने कही ये बात


महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने सोमवार को मुंबई और आसपास की नगर पालिकाओं में संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) और पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की कीमतों में कटौती की घोषणा की। सीएनजी की कीमत में 3 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी की गई है, जबकि पीएनजी की कीमत में 2 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (एससीएम) की कमी की गई है।एमजीएल ने एक बयान में कहा, 'एमजीएल को मुंबई और उसके आसपास सीएनजी के दाम में तीन रुपये प्रति किलोग्राम और घरेलू पीएनजी (डीपीएनजी) के दाम में दो रुपये प्रति एससीएम की कटौती की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।
आज से सीएनजी के लिए संशोधित एमआरपी 76.00 रुपये प्रति किलोग्राम और घरेलू पीएनजी के लिए 47.00 रुपये प्रति एससीएम होगी। एमजीएल ने कहा कि वह केंद्र द्वारा घरेलू स्तर पर उत्पादित उच्च दबाव उच्च तापमान (एचपीएचटी) प्राकृतिक गैस की कीमत में कमी का स्वागत करती है।
पेट्रोलियम मंत्रालय के पेट्रोलियम नियोजन एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) ने बताया कि एक अक्टूबर से शुरू होने वाली छह महीने की अवधि के लिए गहरे समुद्र और उच्च दबाव, उच्च तापमान (एचपीटीपी) वाले क्षेत्रों से गैस की कीमत 12.12 डॉलर से घटाकर 9.96 डॉलर प्रति ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमएमबीटीयू) कर दी गई है।