Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 20 Oct 2022 11:04 am IST

बिज़नेस

मुकेश अंबानी ने दुबई में खरीदी सबसे महंगी प्रॉपर्टी, 1356 करोड़ रुपये में हुआ सौदा


रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी ने दुबई में अब तक की सबसे महंगी प्रॉपर्टी खरीदी है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक अंबानी ने यह पाम जुमेराह हवेली बीते हफ्ते कुवैती टायकून मोहम्मद अलशाया के परिवार से लगभग 163 मिलियन डॉलर (करीब 1356 करोड़ रुपये) में खरीदी है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दुबई के भूमि विभाग ने खरीदार की पहचान सार्वजनिक किए बिना इस डील की जानकारी दी है। इस मामले में अब भी रिलायंस और अलशाया के प्रतिनिधियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। बता दें कि कुवैत के दिग्गज कारोबारी ग्रुप अलशाया समूह के पास स्टारबक्स, एचएंडएम और विक्टोरिया सीक्रेट सहित खुदरा ब्रांडों की स्थानीय फ्रेंचाइजी है। वहीं, दूसरी ओर मुकेश अंबानी भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन हैं और उनकी कुल संपत्ति 84 अरब डॉलर है। वे एशिया में सबसे अमीर लोगों की सूची में गौतम अदाणी के बाद दूसरे नंबर पर हैं।