एयर इंडिया ने शुक्रवार को बताया कि उसने गिफ्ट सिटी के माध्यम से पहले ए350-900 विमान का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। यह अधिग्रहण वित्तीय पट्टा लेनदेन के माध्यम से एचएसबीसी के साथ किया गया है। गिफ्ट सिटी के माध्यम से पहला चौड़ी बॉडी वाले विमान का पट्टा है। एयर इंडिया ने एक बयान जारी कर बताया कि लेनदेन एयर इंडिया की अनुषंगी कंपनी एआई फ्लीट सर्विसेज लिमिटेड के द्वारा किया गया। एयर इंडिया के 470 विमानों की सौदे का यह पहला वित्तीय लेनदेन भी है।टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली कंपनी एयर इंडिया को उम्मीद है कि सौदे के तहत पहला ए350-900 विमान इस साल के अंत तक भारत पहुंच सकता है। एयर इंडिया के चीफ कमर्शियल एंड ट्रांसफोर्मेशन अधिकारी निपुण अग्रवाल ने कहा कि यह ऐतिहासिक लेनदेन, गिफ्ट सिटी से हमारे विमान पट्टे के व्यवसाय की शुरुआत है। एआई फ्लीट सर्विसेज लिमिटेड, एयर इंडिया की पहली कंपनी है जो चौड़ी बॉडी वाले विमानों का वित्तपोषण कर रही है। इससे हमें भविष्य में हमारे और हमारे सहयोगियों के लिए विमान वित्तपोषण रणनीति बनाने में मदद मिलेगी।