पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने विभिन्न परिपक्वता अवधि वाली सावधि जमाओं (एफडी) पर ब्याज दरों में 0.50 फीसदी वृद्धि की है। बैंक ने अधिक जमा प्राप्त करने के लिए यह कदम उठाया है। नई दरें एक जनवरी, 2023 से लागू हैं।बैंक ने मंगलवार को कहा, दो करोड़ रुपये से कम की एक से तीन साल की एफडी पर अब 6.75% ब्याज दिया जाएगा। अभी तक यह दर 6.25 फीसदी थी। 666 दिन के जमा पर सालाना 8.1 फीसदी ब्याज मिलता रहेगा। इसके अलावा, वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी घरेलू जमा परिपक्वता पर 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर अतिरिक्त 0.50 फीसदी ब्याज मिलेगा।