महंगाई से मिली राहत , आलू -प्याज - टमाटर हुआ सस्ता
लोगों के किचन का बजट बिगाड़ने वाली आलू-प्याज-टमाटर की तिकड़ी अब शांत पड़ी है। इनके दाम में 80 फीसद तक की गिरावट आ चुकी है। देश में हाफ सेंचुरी पार करने वाला आलू अब 9 रुपये पर आ गया है। टमाटर के तेवर नरम हो चुके हैं और अब यह 5 रुपये किलो तक बिक रहा है। वहीं कुछ महीने पहले ही लोगों के आंसू निकालने वाला प्याज खुद रो रहा है। फुटकर बाजारों में प्याज का भाव गिरकर 20 रुपये पर आ गया है। ये आंकड़े उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट के 30 जनवरी के हैं।