Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 23 Aug 2022 10:58 am IST

बिज़नेस

1.5 करोड़ से महंगे लग्जरी फ्लैट की बिक्री में उछाल, दिल्ली-एनसीआर में जनवरी-जून में 65 फीसदी इजाफा


देश के सात प्रमुख शहरों में इस साल पहली छमाही के दौरान 1.5 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत वाले फ्लैट की बिक्री बढ़कर 25,680 इकाई पहुंच गई। महंगे फ्लैट की बिक्री का आंकड़ा पिछले तीन साल की सालाना बिक्री से अधिक है। संपत्ति सलाहकार एनारॉक के मुताबिक, जनवरी-जून में दिल्ली-एनसीआर में महंगे फ्लैट की बिक्री 65 फीसदी बढ़कर 4,160 इकाई पहुंच गई। 2021 में यह आंकड़ा 2,520, 2022 में 700 और 2019 में 1,680 इकाई था।  



आंकड़ों के मुताबिक, पहली छमाही में महंगे फ्लैट की बिक्री का आंकड़ा 2021 में दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), पुणे, बंगलूरू, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता जैसे सात प्रमुख शहरों में बेची गई 21,700 इकाइयों से अधिक है। वहीं, कोरोना महामारी से प्रभावित साल 2020 में महंगे फ्लैट की बिक्री कम होकर 8,470 इकाई रह गई थी। 2019 के दौरान देश के सात प्रमुख शहरों में कुल 17,740 महंगे फ्लैट बिके थे।