Read in App


• Mon, 1 Mar 2021 1:50 pm IST


अब आपको सस्ते दामों पर सोना खरीदने का मिलेगा मौका


सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की 12वीं सीरीज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुकी है. इस स्कीम के तहत आपके पास बाजार से कम दाम पर सोना खरीदने का मौका मिला है. सरकारी गोल्ड बांड योजना में बांड का नया निर्गम मूल्य 4,662 रुपये प्रति ग्राम तय हुआ है. वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी जानकारी भी दी है. सरकारी गोल्ड बांड 2020-21 की बिक्री 1-5 मार्च, 2021 के बीच की जानी है.


ऑनलाइन भुगतान पर मिलेगी छूट

वित्त मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक से परामर्श कर के ऑनलाइन खरीद करने वालों को प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट देने का फैसला लिया गया है. ऐसे निवेशकों के लिए एक ग्राम सोने का बांड 4,612 रुपये की दर से जारी किया जाएगा.