Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 6 Jul 2023 7:13 pm IST

बिज़नेस

सीबीडीटी के सदस्य बने आयकर विभाग के चार अफसर, सितंबर 2021 से खाली थे पद


आयकर विभाग के तहत भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के चार अधिकारियों को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) का सदस्य नियुक्त किया गया है। विभिन्न क्षेत्रों में तैनात अधिकारी सीबीडीटी में चार पदों पर आएंगे, जो सितंबर, 2021 से रिक्त हैं। सीबीडीटी में चेयरमैन के अलावा विशेष सचिव स्तर के छह सदस्य भी होते हैं।


दरअसल, सीबीडीटी केंद्रीय वित्त मंत्रालय के तहत आता है। सीबीडीटी आयकर विभाग की प्रशासनिक इकाई है, जिसका काम व्यक्तिगत आयकर और कॉरपोरेट कर जैसी कर की विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत राजस्व इकट्ठा करना है। सीबीडीटी के चेयरमैन 1986 बैच के आईआरएस अधिकारी नितिन गुप्ता हैं।मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति की ओर से बुधवार को जारी आदेश मे बताया कि 1987 बैच के दो आईआरएस अधिकारी प्रवीण कुमार और हरिंदर बीर सिंह गिल और 1988 बैच के दो अधिकारी संजय कुमार वर्मा और रवि अग्रवाल को सीबीडीटी के सदस्य के तौर पर नियुक्त किया गया है। सीबीडीटी में पहले से ही कार्यरत सदस्यों में 1987 बैच की आईआरएस अधिकारी प्रज्ञा सहाय सक्सेना और सुभाश्री अनंतकृष्णन हैं।