मजबूत खरीदारी के बाद घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन हरे निशान पर बंद हुआ। शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 282.88 (0.44%) अंकों की बढ़त के साथ 64,363.78 जबकि निफ्टी 97.35 (0.51%) अंक उछलकर 19,230.60 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार की मजबूती में बैंकिंग, ऑटो, रियल्टी और कंज्युमर ड्यूरेबल सेक्टर के शेयरों का योगदान रहा। इससे पहले गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 489 अंक चढ़कर 64,080 पर बंद हुआ था। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन रुपया डॉलर के मुकाबले छह पैसे की गिरावट के साथ 83.28 (अस्थायी) के भाव पर बंद हुआ।