Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 14 Dec 2021 7:02 pm IST


' The Engineer's Classes ' Institute संवार रहा है जरूरतमंद विद्यार्थियों का भविष्य


 ' The Engineer's Classes ' Coaching Institute -  राजधानी देहरादून के बल्लीवाला चौक स्थित यह इंस्टीट्यूट उत्तराखंड राज्य का सबसे पुराना JE/ AE ( Civil ) इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट है । इस इंस्टीट्यूट की नींव सन् 2013 में रखी गई थी । इस इंस्टीट्यूट के सन् 2015 के बैच से 75 में से 73 बच्चे UKPCS ( JE ) में चयनित हुए और इंस्टीट्यूट ने एक कीर्तिमान स्थापित किया ।  जहां एक ओर आजकल अधिकांश लोग कोचिंग/ पढ़ाई आदि को एक मुनाफे का व्यवसाय मानकर इससे जुड़े हैं, वहीं दूसरी ओर The Engineer's Classes Institute राष्ट्र निर्माण की भावना से प्रेरित होकर जरूरतमंद और गरीब बच्चों को निशुल्क कोचिंग भी उपलब्ध करा रहा है । समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों के लिए यह इंस्टीट्यूट एक वरदान से कम नहीं है जोकि उनके बेहतर भविष्य के सपने को साकार करने में उनकी भरकस मदद करता है । आर्थिक दृष्टिकोण से समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े होनहार बच्चों को मुख्यधारा में शामिल करना ही इस इंस्टीट्यूट का मुख्य  मकसद है । पहाड़ के वो बच्चे जो दिल्ली आदि महानगरों में जाकर कोचिंग कर पाने में असमर्थ हैं या जो बेहतर परिणाम की चाह में वहां जाते है, उन्हें यह इंस्टीट्यूट अपने राज्य में ही यह सुविधा बहुत ही मामूली सी फीस लेकर उपलब्ध करा रहा है । The Engineer's Classes Institute  का स्लोगन है -  
" हम आपको पढ़ाते नहीं सिखाते हैं । "