आकड़े बताते हैं कि स्मॉल कैप योजनाओं में ज्यादा पैसा आने से मई की तुलना में जून में इक्विटी म्यूचुअल फंड में ज्यादा निवेश आया है। इस दौरान इक्विटी योजनाओं में 8,638 करोड़ रुपये का निवेश आया, जो मई की तुलना में 167 फीसदी ज्यादा है। इस समय स्मॉल कैप पर जबरदस्त दांव लग रहा है। हालांकि, यह इस समय काफी महंगे स्तर पर है, भले ही इसने हाल के समय में 10 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इसकी तुलना में जून में लार्ज कैप से 2,049.6 करोड़ निकाले गए, जो मई में हुई निकासी 1,362 करोड़ से ज्यादा हैं।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक, शेयर बाजार अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि, माइक्रोकैप्स क्षेत्र में स्टॉक अपेक्षाकृत सस्ते हैं। मार्च, 2023 से निफ्टी-50 इंडेक्स 14 फीसदी बढ़ गया है। इस दौरान जिन शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, उनमें रियल्टी, बैंक, एनबीएफसी, बीमा, परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियां, ऑटोमोबाइल व इंटरनेट से जुड़ीं कंपनियां शामिल हैं।