Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 23 Jul 2022 11:15 am IST

बिज़नेस

स्विगी और जोमैटो पर डोमिनोज पिज्जा लगा सकता है प्रतिबंध


खाना पहुंचाने वाले एप जोमैटो और स्विगी अगर अपना कमीशन बढ़ाते हैं तो डोमिनोज उनसे हाथ खींच सकती है। डोमिनोज पिज्जा को चलाने वाली जुबिलेंट फुडवर्क्स ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के पास जमा किए गए दस्तावेज में यह जानकारी दी है। जोमैटो और स्विगी की प्रतिस्पर्धा विरोधी प्रथाओं की जांच चल रही है।



सीसीआई ने अप्रैल में एक रेस्तरां की शिकायत पर जोमैटो और स्विगी की जांच का आदेश दिया था। इस शिकायत में तरजीही व्यवहार, ज्यादा कमीशन और अन्य कई आरोप लगाए गए थे। जुबिलेंट के भारत में 1,600 से ज्यादा ब्रांडेड रेस्तरां हैं। इसमें 1,567 डोमिनोज के और 28 डंकिन के हैं। 


27 % कारोबार ऑनलाइन से
जुबिलेंट ने सीसीआई को दिए जवाब में कहा, भारत में उसके  कारोबार का 26 से 27 फीसदी कारोबार ऑनलाइन एप से आता है। इसमें उसका अपना मोबाइल और वेबसाइट भी शामिल हैं।  

तेल और दूरसंचार के दम पर रिलायंस को 46% ज्यादा लाभ
तेल और दूरसंचार के बेहतर प्रदर्शन के दम पर रिलायंस इंडस्ट्रीज को जून तिमाही में 17,955 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। यह एक साल पहले इसी अवधि के 12,273 करोड़ के मुकाबले 46.29% ज्यादा है। कंपनी ने शुक्रवार को बताया, इस दौरान उसका राजस्व 54.54 फीसदी बढ़कर 2.23 लाख करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले 1.44 लाख करोड़ था। कंपनी ने कहा, तेल से रसायन कारोबार में इसका अब तक का तिमाही का सर्वाधिक राजस्व रहा है। ब

जियो का मुनाफा 24% बढ़ा
जियो का मुनाफा 24 फीसदी बढ़कर 4,335 करोड़ रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 3,501 करोड़ रुपये था। इसका राजस्व एक साल पहले 17,994 करोड़ की तुलना में 21.6 फीसदी बढ़कर  21,873 करोड़ रुपये रहा।