Read in App


• Thu, 31 Dec 2020 1:43 pm IST


ठंडी शुरुआत के बाद बाजार में तेजी, नए शिखर पर पहुंचा सेंसेक्स


नए साल से पहले 31 दिसंबर गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत ठंडी रही। हालांकि बाद में थोड़ी तेजी दिखाते हुए बाजार ने एक और रिकॉर्ड कायम कर लिया। सेंसेक्स अपना कल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 47865 के स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले 30 दिसंबर को सेंसेक्स ऑल टाइम हाई 47,807.85 के स्तर पर पहुंच गया था। बता दें पिछले कई दिनों से रिकॉर्डतोड़ स्टार्ट देने वाला बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 6.89 अंकों की बढ़त के साथ 47,753.11 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी की भी शुरुआत हरे निशान के साथ 13970 के स्तर से हुई। आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 90 अंक टूटकर 47,656.18 के स्तर पर था तो वहीं निफ्टी 23.75 अंक कमजोर होकर 13,958.20 के स्तर पर।