कीमतों में उछाल के बावजूद इस साल धनतेरस पर सोने की बिक्री में तेजी रहेगी। इसकी प्रमुख वजह दुनियाभर में आर्थिक मंदी की आशंका, डॉलर में तेजी और वैश्विक स्तर पर भू-राजनीतिक तनाव बढ़ना है। सराफा कारोबारियों का कहना है कि इस साल सोने की कीमत बढ़कर 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। लेकिन, मौजूदा आर्थिक हालात को देखते हुए भारतीय इस कीमत पर भी सोना खरीदना बेहतर मान रहे हैं।
इंडियन बुलियन एंड जूलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के महासचिव सुरेंद्र मेहता ने बताया, पिछले धनतेरस के मुकाबले इस साल सोना 3,295 रुपये महंगा हुआ है। इसके बावजूद इस धनतेरस 40-42 टन सोना बिकने का अनुमान है। यह आंकड़ा पिछले धनतेरस पर बिके 30 टन सोने के मुकाबले 33-40 फीसदी ज्यादा है। मूल्य के लिहाज से देखें तो इस बार 2-2.10 लाख करोड़ रुपये तक की बिक्री हो सकती है।