उत्तराखंड में जिला सहकारी बैंकों में चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता सामने आई है, कहां से जुड़े हैं प्रदेश के इस बड़े फर्जीवाड़े के लिंक, कैसे इसकी कड़ियां केबिनेट मंत्री धन सिंह रावत की योग्यता पर सवाल खड़ी कर रही हैं, क्यों घोटाले का पता जब जनवरी में चल चुका था तो सरकार के दोनो कार्यकाल में सहकारिता मंत्री रहे धन सिंह रावत और शासन ने एक्शन नहीं लिया ? और कयों सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने पड़ताल करने में इतनी देर की? ऐसे कई सवाल हैं जो धामी सरकार की मुश्किलों को बढ़ा सकते हैं। इन सब सवालों का जवाब मिलेगा इस रिपोर्ट में....