देहरादून। उत्तराखंड के पहले न्यूज़ एप एवं वेब न्यूज़ चैनल देवभूमि इनसाइडर का शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने किया। इंडिया फोर्थ पिल्लर डिजिटल मीडिया प्राइवेट लिमिटेड का यह न्यूज़ एप और वेब चैनल जल्द ही गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगा। यह पहला वेब न्यूज़ चैनल होगा, जिसमें प्रदेश के हर शहर और ग्रामीण आंचल की जानकारियां और खबरें एक क्लिक पर मिलेंगी। इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने देवभूमि की टीम को सफलता के लिये शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह न्यूज एप सूचना के आदान प्रदान का सशक्त माध्यम बनेगा। प्रजातंत्र में जानकारी बहुत बड़ी ताकत है। जानकारी जितनी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे उतना बेहतर है। मेरा मानना है कि यह न्यूज एप उत्तराखंड की जनता तक सटीक और तथ्यपरख जानकारी पहुंचाएगा, जिसका लोगों को लाभ मिलेगा। इनसाइर का मतलब है अंदर की जानकारी, अंदर की बात जानने की आतुरता न केवल सरकार बल्कि प्रत्येक व्यक्ति को होती है। इससे सरकार को भी मदद मिलती है।
कंपनी के सह संस्थापक संदीप विश्नोई ने बताया कि उत्तराखंड पहला राज्य होगा जहां यह प्रयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही गोवा ,हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जल्द ही यह वेब न्यूज़ चैनल लांच किया जाएगा। कंपनी का मानना है कि स्मार्ट सिटी के नागरिकों को स्मार्ट न्यूज़ प्लेटफॉर्म की भी आवश्यकता है। ये ज़रूरत देव भूमि इनसाइडर से की जाएगी। इस एंड्रॉइड एप्लीकेशन को बहुत ही शोध करने के उपरांत आईआईटी खड़कपुर से पासआउट प्रोफेशनल्स के मार्गदर्शन मे तैयार किया गया है । यह पहला एप है जो राज्य की गतिविधियों और खबरों पर फोकस कर शुरू किया जा रहा है। लॉन्चिंग के अवसर पर वेबन्यूज़ चैनल के संपादकीय प्रभारी अरुणेश पठानिया और बिजनेस हेड सरफराज भी मौजूद रहे।
टीम लीडर्स
संदीप विश्नोई, सह संस्थापक इंडिया फोर्थ पिल्लर प्राइवेट लिमिटेड -
मीडिया प्रबंधन के क्षेत्र में जाने माने संदीप विश्नोई को प्रिंट मीडिया का खासा अनुभव है। संदीप देश के बड़े मीडिया ब्रांड दैनिक भास्कर, मिड डे, सकाल, लोकमत और अमर उजाला में विभिन्न पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। उनका आखिरी दायित्व दिव्य मराठी में बतौर सीओओ का था। उन्होंने बतौर कार्टुनिस्ट अपना करियर शुरू किया। नवोन्मेष विचार और रचनात्मक सोच के चलते इन्होंने अपने कैरियर में कई ऊंचाइयां हासिल की। इनके नाम पर 9 विश्व कीर्तिमान हैं। पहला कीर्तिमान इन्होंने महज 14 वर्ष की आयु में स्थापित कर दिया था। वर्तमान में इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड के चीफ क्रियेटिव ऑफिसर भी हैं। संदीप के लेफ्ट हैंडर्स क्लब के भी संस्थापक है जो दाहिने हाथ से काम करने वालों लोगों को प्रोत्साहित करता है। अब इनकी योजना है देश के अधिकांश हिस्सों में वेब न्यूज चैनल स्थापित करने की है।
अरुणेश पठानिया, समाचार संपादक-
प्रिंट मीडिया में 17 वर्ष का अनुभव रखने वाले अरुणेश पठानिया ने देश के बड़े मीडिया ब्रांड अमर उजाला, दैनिक जागरण और दैनिक भास्कर में सेवाएं दी हैं। बतौर डिफेंस जर्नलिस्ट इन्होंने कई बड़ी ब्रेकिंग न्यूज की है। भारतीय सैन्य अकादमी में भर्ती घोटाले का पर्दाफ़ाश इन्होंने किया था, जिसमें सीबीआई ने दो मुकदमे दर्ज किये। कई राज्यों में पत्रकारिता का अनुभव रखने वाले अरुणेश ने दो राज्यों हिमाचल और उत्तराखंड में बतौर स्टेट ब्यूरो हेड के पद पर काम किया है।
देवभूमि इनसाइडर एक पहल--
देवभूमि इनसाइडर एक न्यूज एप के साथ वेब चैनल है। यह अपनी तरह का पहला न्यूज एप है, जिसे अपने कंटेट बेस के साथ शुरू किया जा रहा है। अभी तक न्यूज एप राष्ट्रीय स्तर पर ही संचालित है रहे हैं, लेकिन इंडिया मीडिया फोर्थ पिल्लर का यह एप राज्य विशेष की खबरों और सूचनाओं के आदान प्रदान पर आधारित हैं।
वेब जर्नलिज्म का बढ़ता दायरा
वेब पत्रकारिता को हम इंटरनेट पत्रकारिता, ऑनलाइन पत्रकारिता, साइबर पत्रकारिता आदि नाम से जानते हैं । जैसा कि वेब पत्रकारिता नाम से स्पष्ट है यह कंप्यूटर, मोबाइल फोन और इंटरनेट के सहारे संचालित ऐसी पत्रकारिता है, जिसकी पहुँच किसी एक पाठक, एक गाँव, एक प्रखंड, एक प्रदेश, एक देश तक नहीं बल्कि समूचा विश्व है। प्रिंट मीडिया से यह इस रूप में भी भिन्न है क्योंकि इसके पाठकों की संख्या को परिसीमित नहीं किया जा सकता। समाचार पत्रों और टेलिविजन की तुलना में इंटरनेट पत्रकारिता को आए हुए ज्यादा वक्त नहीं हुआ है। लेकिन उसका विस्तार तेजी से हो रहा है। वेब मीडिया का राजस्व भी तेजी से बढ़ रहा है। कार्पोरेट घरानों भी इसकी ओर आकर्षित हैं। अपने उत्पादों के प्रचार के लिए प्रिंट और टीवी मीडिया से सरल और बेहतर तरीका वेब माना जा रहा है। देश मे डिजिटल एडवरटाइजिंग का बाजार वर्ष 2019 में 15467 करोड़ था, वर्ष 2021 में इसके 29 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है।