Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 13 Jan 2023 6:38 pm IST

वीडियो

उत्तराखंड के युवाओं को ‘दूसरा’ झटका - नकल की खूँटी में भविष्य लटका !



उत्तराखंड की सबसे बड़ी परीक्षा एजेंसी के ही अगर पेपर लीक हो रहे हैं तो फिर युवाओं का यकीन लड़खड़ाए क्यों न ? क्यों सरकार के उन दावों को कोरा न कहा जाए जिनमें आयोग बदलने के साथ ही भर्तियों में भ्रष्टाचार को गौरहाजिर मान लिया गया। आखिर तंत्र ऐसा कैसे तंदुरुस्त हैं जिसमें बेईमान और भ्रष्टाचारी दुरुस्त है ?