उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस दोनो ही पार्टियां सीटों पर नाम फाइनल करने के बाद से ही अंतर्कलह झेल रही है। खफा होकर खेमे बदले जा रहा है या अकेले खेलने की तैयारी हो रही है जो खतरनाक है किसी भी पार्टी के लिए। अब दोनो ही पार्टियों के पास बागियों को बगावत करने से रोकने के लिए महज तीन दिन बचे है, क्योंकि सिर्फ 31 जनवरी तक उम्मीदवारों के पास नाम वापस लेने का विकल्प होगा...