#कोटद्वार दुग्गड्डा मार्ग के बीच पांचवें मील का पुल टूटने का वीडियो धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। लोगों ने #मालन पुल की तरह इस पुल के टूटने की पीछे की वजह भी 'अवैध खनन' को बताया है। कांग्रेस ने सरकार को मामले में 'धृतराष्ट्र' कहते हुए घेरा है। इसी के साथ अब उत्तराखंड की उन नदियों की चिंता सताने लगी है जिनका अस्तित्व अवैध खनन के कारण खतरे में आ गया है। रिपोर्ट देखिए ...