Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 10 Aug 2023 6:25 pm IST

वीडियो

सरकार पर लग रहे ‘दलाली’ के इल्जाम....कहीं बेघर न हो जाएं उत्तराखंड के किसान !



#डोईवाला में  इंटिग्रेटेड टाउनशिप बसाने की सुगबुगाहट ने सरकार और किसानों को आमने सामने खड़ा कर दिया है। #किसान सरकार पर दलाली करने का आरोप लगाते हुए अपनी कृषि भूमि कॉरपोरेट को सस्ते दामों में बेचने का संदेह जता रहे हैं तो #सरकार आरोपों का खंडन कर रही है। इस बीच मामले में सियासत भी गरमा गई है। रिपोर्ट में पूरा मामला समझिए।